C.P. Camp May 2023
५ मई २०२३ को मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध बाल अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. तरल नागड़ा व डा. जयदीप धमेले के साथ कानपुर के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. संजय रस्तोगी, डा. सौरभ चावला (अस्थिरोग विशेषज्ञ, कानपुर मेडिकल सेंटर) और वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुनील तनेजा द्वारा रोटरी क्लब कानपुर वेस्ट के सहयोग से सेरेब्रल पाल्सी (CP) से पीड़ित पंजीकृत बच्चों की जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्पास्टिक सेंटर (आशाएं-बालभवन) फुलबाग में किया गया |