Get notified about next CEREBRAL PALSY (CP) Surgery Camp
Orthopedic surgeon in kanpur

C.P. Camp May 2023

6 मई 2023

प्रेस विज्ञप्ति 

सेरेब्रल पाल्सी बच्चों में मस्तिष्क के असामान्य विकास या विकासशील मस्तिष्क को नुकसान के कारण होने वाला एक विकार है जो की आमतौर पर जन्म से पहले ,जन्म के समय या प्रारंभिक बचपन में हो सकता है। सेरेब्रल पाल्सी मांसपेशियों की गति और उनके तालमेल को प्रभावित करती है तथा  कई मामलों में, देखने , सुनने ,और महसूस करने की क्षमता पर भी असर डालती है | अंगों और धड़ में सामान्य से ज्यादा लचीलापन, शरीर की असामान्य मुद्राएं , अनैच्छिक गतिविधियाँ, चलने में समस्या, मांसपेशियों में अकड़न व शरीर के जोड़ों का सामान्य से कम गति करना इसके आम लक्षण है | 

मुख्यतः सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए कानपुर में स्पास्टिक सेंटर (आशाएं – बालभवन) की शुरुआत वर्ष १९९० में  की गयी जो की उत्तर प्रदेश में अपने प्रकार का पहला केंद्र था | अमेरिका व आई.आई.सी.पी. कोलकाता से विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सक तथा शिक्षकों के निरंतर प्रयास व सहयोग के चलते वर्तमान में ऐसे २ केंद्र सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं | 

सेरेब्रल पाल्सी  से प्रभावित बच्चों के उपचार हेतु ५ मई  २०२३ को मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध बाल अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. तरल नागड़ा व डा. जयदीप धमेले के साथ कानपुर के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ  डा. संजय रस्तोगी,  डा. सौरभ चावला (अस्थिरोग विशेषज्ञ, कानपुर मेडिकल सेंटर) और वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुनील तनेजा द्वारा रोटरी क्लब कानपुर वेस्ट के सहयोग से सेरेब्रल पाल्सी (CP) से पीड़ित पंजीकृत बच्चों की जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन स्पास्टिक सेंटर (आशाएं-बालभवन) फुलबाग में किया गया |

डा. जयदीप धमेले द्वारा रोटरी क्लब के सदस्यों तथा मरीजों के अभिभावकों को सेरेब्रल पाल्सी (CP) के बारे में जानकारी भी प्रदान की गयी |

डा. संजय रस्तोगी ने अवगत कराते हुए बताया की आज के शिविर में  13 बच्चों का परीक्षण कर 10 बच्चों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया तथा 14 बच्चों को परामर्श दिया गया | 

इस अवसर पर डा. सौरभ चावला (KMC ) ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की “हम यह शिविर वर्ष २०१९ से आयोजित करते आ रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण शिविर के आयोजन में थोड़ा अवरोध उत्पन्न हुआ | कोरोना के बाद से हम नियमित रूप से शिविर का सफल आयोजन करते चले आ रहे हैं | ” इस शिविर में पंजीकृत बच्चों की शल्य चिकित्सा भारत सरकार की “निरामया” योजना के अंतर्गत निःशुल्क की गयीं  हैं | 

आशाएं – बालभवन एवं कानपुर मेडिकल सेंटर द्वारा विगत वर्ष २०२२ में भी अप्रैल माह में ५ आपरेशन , अक्टूबर २०२२ में ६ ऑपरेशन , तथा फरवरी २०२३ में १५ बच्चो का परिक्षण कर १० बच्चों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर उनकी सफलता पूर्वक शल्य चिकित्सा कर “अपंगता सुधार – समुचित उपचार” के अपने दायित्व का निर्वहन किया गया | अगले शिविर में जांच व उपचार के लिए नए पंजीकरण दिनांक ८ मई २०२३ से स्पास्टिक केंद्र बालभवन में  किये जायेंगे |  

रोटरी क्लब वेस्ट के सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष  श्री ओ. पी. अग्रवाल , अध्यक्ष श्री राजिंदर सिंह, सचिव श्री दिनेश सिंह,श्री सुभाष खेड़िया ,श्री स्वतन्त्र सिंह, श्री संकल्प भल्ला, श्री कुलभूषण मक्कड़ ,श्री गुलशन धूपड़  आदि ने सम्मिलित हो कर सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों को सुखी जीवन की कामना की |

You may also like these